Free All inclusive Insurance Policy Hindi

Download Hindi PDF Tracts

नि: शुल्क विस्तृत बीमा योजना

स्वास्थ्य

घर

आग

जीवन
सुसमाचार बीमा

स्वास्थ्य
आज अस्पताल में चिकित्सा की लागत बहुत ज्यादा है, वैसे ही स्वाथ्य बीमा की लागत भी ज्यादा है। क्या आप कभी किसी ऐसे चिकित्सक से मिले हैं जो आपकी सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा कर सकता है?’

“परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी की उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।” यशायाह 53:5
घर
मालिकों को हर तरह के नुक्शान, चोरी, घुसपैठ से बचाने के लिए घरों का बीमा किया जाता है। अभी भी खिड़कियों और दरवाजों पर लगे लोहे के मज़बूत डंडे, चोर घंटी और पड़ोसीयो का पहेरा लगाना घर के मालिक को सुरक्षा या मन की शांति नहीं दे शकता।

“तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान है, यदि न होते, तो मै तुम से कह देता क्योंकि में तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।” यूहन्ना 14:1, 2
आग
आग घरों, बहुमूल्य सम्पतिको और कुछ अनमोल चीजो को भस्म कर देती है,। लेकिन अनंत काल में एक आग है जो हमेशा के लिए होगी। क्या आपके पास उस आग से खुद को बचाने की कोई योजना है?

“जो जय पाए, वही इन वस्तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होउंगा, और वह मेरा पुत्र होगा। पर डरपोको, और अविश्वासियो, और घिनौनों, और हत्यारों, और व्याभिचारियो, और टोन्हों, और मूर्तिपूजको, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गंधक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है”। प्रकाशित वाक्य 21:7, 8
जीवन
कई लोग हजारों डॉलर का जीवन बीमा लेते हैं। लेकिन लाभ किसे प्राप्त होता है? जब आप मर जाते हैं तो आपके लिए क्या मूल्य है?

“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा की उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।” युहन्ना 3:16
योजना की कुछ शर्ते
1. जानिये की आप एक पापी है
“इसलियें की सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित है। रोमियों 3:23
“यदि हम कहे, कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते है: और हम में सत्य नहीं।” 1 यूहन्ना 1:8

2. जानिये की पाप का दण्ड नरक है
“दुष्ट अधोलोक में लौट जाएंगे, तथा वे सब जातिया भी जो परमेश्वर को भूल जाती है।” भजन संहिता 9:17

3. जानिये की खुद की कोशिश से आप अपने आप को नहीं बचा सकतें
“और हमारे धर्म के काम सब के सब मैले चीथड़ों के सामान है;….” यशायाह 64:6

4. पश्च्याताप करे और परमेश्वरकी आज्ञा माने
“इसलिए परमेश्वर अज्ञानता के समयों में आनाकानी करके, अब हर जगह सब मनुष्यों को मन फिराने की आज्ञा देता है।” प्रेरितों के काम 17:30

5. मसीह येशु पर उद्धारकर्ता के रूप में विश्वास करे
“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा की उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।” युहन्ना 3:16

6. येशु के सामने आपने पापों का अंगिकार करे
“यदि हम अपने पापों को मान ले, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुध्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। 1 यूहन्ना 1:9

7. पानी और पवित्र आत्मा के बप्तिस्मा को प्राप्त करे
“मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिए येशु मसीह के नाम से बप्तिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे। प्रेरितों के काम 2:38

8. परमेश्वर के वचन के अनुसार जीवन जीना
“परन्तु वचन पर चलने वाले बनो, और केवल सुनने वाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते है।” याकूब 1:22

समझौते की शर्तें
यह समझौता अनंत काल के लिए बना है। पैसे की कोई राशी या अच्छे काम इसका भुगतान नहीं कर शकते। इस की कीमत येशु मसीह जब क्रूस पर मरे थे उस के द्वारा चुकाई गई है। इस की क़िस्त, बीमा क़िस्त और सह्बीमा येशु मसीह जब क्रूस पे मरे थे उसके द्वारा चूकाया गया है। यह योजना उनके अनुग्रह के द्वारा उस पर विश्वास करने वाले सभी लोगो मुफ्त में दी गई है (इफिसियों 2:8)। इस के लिए येशु मसीह पर पक्का विश्वास होना जरुरी है (इफिसियों 3:17)।

You can find equivalent English tract @

Free All inclusive Insurance Policy