स्वर्ग के राज्य का द्रष्टांत
येशु ने कहा “स्वर्ग का राज्य उस बड़े जाल के सामान है, जो समुद्र में डाला गया, और हर प्रकार की मछलियों को समेट लाया।
और जब भर गया, तो उसको किनारे पर खिंच लाए, और बैठकर अच्छी अच्छी तो बरतनों में इकठ्ठा किया और निकम्मी, निकम्मी फेंक दी।
जगत के अन्त में ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत आकर दुष्टों को धर्मियों से अलग करेंगे, और उन्हें आग के कुंड में डालेंगे, वहां रोना और दांत पीसना होगा।
क्या तुम ने ये सब बातें समझीं?” मत्ती 13:47-51
“उद्धार पाने के लिये में क्या करूं?” प्रेरितों के काम 16:30
1. पश्च्याताप करें और सुसमाचार पर विश्वास करे
“और कहा, समय पूरा हुआ है, और परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है; मन फिराओ और सुसमाचार पर विश्वास करो!।” मरकुस 1:15
2. येशु पर अपने प्रभु और उद्धारकर्ता के रूप में विश्वास करे
“परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर का सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं”। युहन्ना 1:12
3. येशु के सामाने अपने पापों को अंगिकार करे
“यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुध्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है”। 1 युहन्ना 1:9
4. पानी का और पवित्र आत्मा का बाप्तिस्मा प्राप्त करें
“मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये येशु मसीह के नाम से बाप्तिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे”। प्रेरितों के काम 2:38
5. परमेश्वर के वचन के अनुसार जीवन जिए
“मेरी आज्ञाओं को मान, इस से तू जीवित रहेगा…..” नीतिवचन 7:2
चुनाव आपका है!!!
“तेरा ऐसा ही न्याय होगा..” “..तू ने आप अपना न्याय किया है”। 1 राजा 20:40
You can find equivalent English tract @